मुंगेर विश्वविद्यालय के एलएलबी सेमेस्टर-2 में उत्तीर्ण हुए 175 परीक्षार्थी
एलएलबी के सेमेस्टर-2 शैक्षणिक सत्र 2023-26, सेमेस्टर-चार शैक्षणिक सत्र 2022-25 तथा सेमेस्टर-छह शैक्षणिक सत्र 2021-24 की सैद्धांतिक परीक्षा संपन्न कराया था.
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने जेआरएस कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर पांच से 14 दिसंबर के बीच एलएलबी के सेमेस्टर-2 शैक्षणिक सत्र 2023-26, सेमेस्टर-चार शैक्षणिक सत्र 2022-25 तथा सेमेस्टर-छह शैक्षणिक सत्र 2021-24 की सैद्धांतिक परीक्षा संपन्न कराया था. जबकि 19 व 20 दिसंबर को विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया. मौखिक परीक्षा संपन्न होने के बाद रिकार्ड समय में एलएलबी के इस तीनों शैक्षणिक सत्रों का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमर कुमार ने बताया कि एलएलबी पार्ट-एक सेमेस्टर-दो की परीक्षा में कुल 177 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, इसमें 175 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए तथा दो फेल हुए. इसी प्रकार एलएलबी पार्ट-दो के सेमेस्टर-चार की परीक्षा में कुल 152 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 151 परीक्षार्थी उत्तीर्ण तथा एक फेल व एलएलबी पार्ट-तीन सेमेस्टर-छह की परीक्षा में शामिल 170 परीक्षार्थियों में 148 प्रथम श्रेणी से, 19 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, जबकि तीन परीक्षार्थी फेल हुए.
यूजी सेमेस्टर-2 झाझा कॉलेज के 65 परीक्षार्थी प्रमोटेड
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने स्नातक सेमेस्टर-दो शैक्षणिक सत्र 2023-27 के एक कॉलेज डीएसएम कालेज झाझा को छोड़ शेष कालेजों के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम कई दिन पहले ही प्रकाशित कर दिया था. शनिवार की देर शाम डीएसएम कॉलेज झाझा के विद्यार्थियों का भी परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डा. अमर कुमार के मुताबिक इस परीक्षा में कॉलेज के 1114 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 1049 परीक्षार्थी पास हुए, जबकि 65 परीक्षार्थी प्राेन्नत हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है