20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहनवाज को दी गयी धमकी, विघटनकारियों की सोच

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : मो तबारक खां प्रतिनिधि, तारापुर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को दुबई से फोन पर धमकी दिये जाने का भाजपा नेता मो तबारक खां ने तीव्र निंदा की है और कहा है कि यह देश के विघटनकारियों की सोची-समझी रणनीति है. वे तारापुर में पत्रकारों से बात कर […]

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : मो तबारक खां प्रतिनिधि, तारापुर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को दुबई से फोन पर धमकी दिये जाने का भाजपा नेता मो तबारक खां ने तीव्र निंदा की है और कहा है कि यह देश के विघटनकारियों की सोची-समझी रणनीति है. वे तारापुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और यहां हर व्यक्ति को अपने इच्छानुसार राजनीतिक दलों में रहने या उसके विचार को मानने का अधिकार है. इस परिस्थिति में विदेश से शाहनवाज जैसे नेता को धमकी पूरी तरह हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि अब देश के अल्पसंख्यक मुसलमान यह समझ चुके हैं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई मुसलिम विरोधी नहीं बल्कि भारतीय है. आज लाखों मुसलमानों का झुकाव उनकी ओर है. उन्होंने दिल्ली के जामा मसजिद के इमाम अब्दुल्ला बोखारी द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री को निमंत्रण नहीं दिये जाने को भी कई मामलों में आपत्तिजनक बताया. उन्होंने कहा कि भारत आज विकास के पथ पर आगे बढ़ चुका है और हम फिर विश्व गुरु का ताज पहनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें