आइटीसी प्रबंधन के विरुद्ध नुक्कड़ सभा

फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : नुक्कड़ नाटक प्रतिनिधि, जमालपुरआइटीसी प्रबंधन के विरुद्ध जनाधिकार मोरचा ने मंगलवार को लौह नगरी जमालपुर के विभिन्न भागों में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. इस दौरान मोरचा के संस्थापक अध्यक्ष संजय केसरी ने कहा कि स्थानीय युवाओं की हकमारी कर यदि आइटीसी प्रबंधन दूध फैक्टरी में बाहरी लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:04 PM

फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : नुक्कड़ नाटक प्रतिनिधि, जमालपुरआइटीसी प्रबंधन के विरुद्ध जनाधिकार मोरचा ने मंगलवार को लौह नगरी जमालपुर के विभिन्न भागों में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. इस दौरान मोरचा के संस्थापक अध्यक्ष संजय केसरी ने कहा कि स्थानीय युवाओं की हकमारी कर यदि आइटीसी प्रबंधन दूध फैक्टरी में बाहरी लोगों को नियुक्त करता है तो इससे स्थानीय बेरोजगार व युवा कदापि बरदाश्त नहीं करेंगे. अध्यक्ष ने कहा कि आइटीसी प्रबंधन को टकराव व अहम की मानसिकता छोड़ देनी चाहिए तथा स्थानीय लोगों को दूध फैक्टरी में मौका देना चाहिए. स्थानीय लोग दूध फैक्टरी को भी उसी तरह अपने खून-पसीने से सीचेंगे. जिस तरह आइटीसी ग्रुप को आजतक अपनी सेवा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के रोजगार, स्वरोजगार व करोड़ों रुपये के सीएसआर घोटाले के मुद्दे पर बुधवार से आइटीसी के मुख्य गेट पर अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी आरंभ की जायेगी. नुक्कड़ सभा में मो. गुड्डु, अमरदीप, संतोष कुमार मालाकार, अमर ठाकुर, कुंदन, मो शाहनवाज, श्रवण वर्मा, विकास, अभिषेक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version