सोये अवस्था में युवक की गोली मारकर हत्या

प्रतिनिधि, मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेटवन बाजार निवासी पिंटू मोदी को मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने सोये अवस्था में गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:05 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेटवन बाजार निवासी पिंटू मोदी को मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने सोये अवस्था में गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. मामले की छानबीन की जा रही है. प्राप्त समाचार के अनुसार पिंटू मोदी अपनी पत्नी रीना देवी के साथ अपने कमरे में सोया था. रात के लगभग 1 बजे उसके दो वर्षीय पुत्र ने शौच कर दिया. जिसे साफ करने के लिए उसकी पत्नी बाथरूम गयी. इसी बीच अज्ञात अपराधी उसके कमरे में घुस कर पिंटू को गोली मार दी. जिस समय उसे गोली मारी गयी वह अपने पलंग पर सोया था. गोली की आवाज सुन कर जब तक उसकी पत्नी कमरे में आयी तब तक अपराधी भाग निकला. अपराधियों ने पिंटू के दायें कनपट्टी में एक गोली मारी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर बुधवार को प्रात: एएसपी संजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. पुलिस इस मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.

Next Article

Exit mobile version