पेंशन, आवास व भोजन के लिए कुष्ठ प्रभावितों ने दिया धरना

फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे कुष्ठ रोगी प्रतिनिधि, मुंगेर सम उत्थान संस्था के तत्वावधान में बुधवार को कुष्ठ प्रभावित लोगों ने पेंशन, आवास एवं भोजन की व्यवस्था के लिए शहीद स्मारक के समीप एक दिवसीय धरना दिया. साथ ही जिलाधिकारी को अपने मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा. कार्यक्रम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:05 PM

फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे कुष्ठ रोगी प्रतिनिधि, मुंगेर सम उत्थान संस्था के तत्वावधान में बुधवार को कुष्ठ प्रभावित लोगों ने पेंशन, आवास एवं भोजन की व्यवस्था के लिए शहीद स्मारक के समीप एक दिवसीय धरना दिया. साथ ही जिलाधिकारी को अपने मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा. कार्यक्रम का नेतृत्व सम उत्थान के प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य कमलेश दिव्यदर्शी ने किया. उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों के लिए तीन वर्षों के प्रयास पर 18 मार्च 2013 की कैबिनेट ने 18 सौ रुपये प्रतिमाह पेंशन बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना की मंजूरी दी थी. जिसके तहत 15 सौ रुपये भरण-पोषण एवं 300 रुपये कौशल विकास के लिए दिया जाना था. लेकिन प्रशासन की शिथिलता के कारण मुंगेर में एक भी कुष्ठ रोगी को यह राशि नहीं मिल रही है. जिससे लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच रहा है. इतना ही नहीं लाभार्थियों के लिए इस योजना के तहत आया हुआ पैसा भी सरकार को वापस चला गया. सचिव रामेश्वर दूबे ने कहा कि कुष्ठ रोगियों को अलग से राशन तक की व्यवस्था नहीं है. जबकि अन्य जगह इस तरह के रोगियों के लिए अंत्योदय योजना दिया गया है. कोषाध्यक्ष राम बराई साह ने कहा कि आज मुंगेर का कुष्ठ अस्पताल इतना जर्जर हो गया है कि किसी भी समय ध्वस्त हो सकता है. जिससे रोगियों की मौत भी हो सकती है. रोगियों को न ही पहचान पत्र है और न ही पीने के लिए शुद्ध पेयजल मिलता है. शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से पंद्रह दिन के अंदर कुष्ठ रोगियों की समस्या को हल करने की मांग की है. अन्यथा भूख हड़ताल पर चले जायेंगे. मौके पर दीप नारायण प्रसाद साव, रमेश प्रसाद, मो. जहांगीर, जगदीश सिंह, राजू बाबा, बबलू महतो, संत लाल यादव, समुदा खातून मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version