profilePicture

अग्निपीडि़तों के बीच राहत सामग्री वितरित

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : पीडि़तों के बीच प्लास्टिक तिरपाल का वितरण प्रतिनिधि, मुंगेर बरियारपुर प्रखंड के करहरिया पूर्वी पंचायत के टीकरामपुर रघुनाथपुर टोला के अग्निपीडि़तों के बीच बुधवार को राहत सामग्री का वितरण किया गया. समाज सेवी सह जदयू नेता सुबोध वर्मा द्वारा पीडि़तों के बीच प्लास्टिक का तिरपाल एवं पांच-पांच सौ रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:05 PM

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : पीडि़तों के बीच प्लास्टिक तिरपाल का वितरण प्रतिनिधि, मुंगेर बरियारपुर प्रखंड के करहरिया पूर्वी पंचायत के टीकरामपुर रघुनाथपुर टोला के अग्निपीडि़तों के बीच बुधवार को राहत सामग्री का वितरण किया गया. समाज सेवी सह जदयू नेता सुबोध वर्मा द्वारा पीडि़तों के बीच प्लास्टिक का तिरपाल एवं पांच-पांच सौ रुपये नगद दिये गये. विदित हो कि पिछले 10 नवंबर को इस गांव में भीषण अग्निकांड हुआ था. जिसमें सहजानंद मंडल, सुबोध मंडल, फुलेश्वर मंडल, शिवनंदन मंडल, श्याम किशोर मंडल सहित कई लोगों के घर जल कर राख हो गये थे. ये सभी गरीब परिवार से आते हंै और उनके समक्ष रहने व खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जिसकी पीड़ा से आहत सुबोध वर्मा ने पीडि़तों की सुधी ली और पीडि़तों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. उन्होंने कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है. पीडि़त लोगों की सेवा ही हमारा आत्मिक भोजन है. मौके पर पंचायत के मुखिया अशोक मंडल, सरपंच मदन ाह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सकलदेव पासवान, नारायण दास, विजय यादव धावक, संजय कुमार सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version