10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9. विद्यालय में आधारभूत संरचना होगी सुदृढ़

प्रतिनिधि, मुंगेर गुरुवार को मध्य विद्यालय वासुदेवपुर में आधारभूत संरचना में सुधार को लेकर मिशन सुनहरा कल मुंगेर एवं विलेज वेलफेयर सोसाइटी कोलकाता द्वारा कार्यक्रम चलाया गया. संस्था द्वारा आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया. आइटीसी प्रबंधन के प्रतिनिधि अरनव गांगुली एवं सोसाइटी के प्रतिनिधि सुजीत चक्रवर्ती ने बताया कि आईटीसी मुंगेर […]

प्रतिनिधि, मुंगेर गुरुवार को मध्य विद्यालय वासुदेवपुर में आधारभूत संरचना में सुधार को लेकर मिशन सुनहरा कल मुंगेर एवं विलेज वेलफेयर सोसाइटी कोलकाता द्वारा कार्यक्रम चलाया गया. संस्था द्वारा आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया. आइटीसी प्रबंधन के प्रतिनिधि अरनव गांगुली एवं सोसाइटी के प्रतिनिधि सुजीत चक्रवर्ती ने बताया कि आईटीसी मुंगेर के सौजन्य से मिशन सुनहरा कल एवं विलेज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इस विद्यालय में सुधार कार्य प्रारंभ किया जा रहा है. आइटीसी द्वारा संचालित सीएसआर कार्यक्रम के तहत अनेक विकास कार्य चलाये जा रहे हैं. सोसाइटी एक सामाजिक विकास के लिए गठित संगठन है जो 1982 से लोक कल्याणकारी कार्य में संलिप्त है. नगर के मध्य विद्यालय वासुदेवपुर, कन्या मध्य विद्यालय माधोपुर, मध्य विद्यालय एवं कन्या मध्य विद्यालय लाल दरवाजा का चयन किया गया है. जिसके आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी कार्य संपादन का जिम्मा आइटीसी प्रबंधन द्वारा लिया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य देवव्रत प्रसाद सिंह ने कहा कि विद्यालय में पेयजल, शौचालय, भवन मरम्मती एवं रंग रोगन तथा उपस्कर की आपूर्ति का आश्वासन संगठन से प्राप्त हुआ. मौके पर सुभोजीत बनर्जी, पियाली घोष बनर्जी, नीरज कुमार सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें