17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26.स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कराये मामलों का निष्पादन

प्रतिनिधि : मुंगेर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से मामलों के शीघ्र निष्पादन को लेकर गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विधि शाखा मुंगेर द्वारा बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने कहा कि सभी अभियोजक सरकार द्वारा निर्धारित प्रपत्र में प्रत्येक माह अपना प्रतिवेदन लोक अभियोजक को हस्तगत करायेंगे. जिसमें […]

प्रतिनिधि : मुंगेर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से मामलों के शीघ्र निष्पादन को लेकर गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विधि शाखा मुंगेर द्वारा बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने कहा कि सभी अभियोजक सरकार द्वारा निर्धारित प्रपत्र में प्रत्येक माह अपना प्रतिवेदन लोक अभियोजक को हस्तगत करायेंगे. जिसमें प्रत्येक माह के मामलों को उनके द्वारा समेकित प्रतिवेदन जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा. जिससे कार्यों का पता चलेगा. बैठक में सभी अभियोजकों से चालू वर्ष के जनवरी से अक्तूबर तक के विचारन के लिए वादों की संख्या, अभियुक्तों की संख्या, सजा मुक्त कांड एवं व्यक्तियों की संख्या की सूची प्राप्त की गयी. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करते समय कोई भी पदाधिकारी अपने नाम के साथ पदनाम भी अंकित करेंगे. केवल हस्ताक्षर से काम नहीं चलेगा. इसी प्रकार जख्म प्रतिवेदन एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर को अपना पूरा नाम लिखना आवश्यक होगा. बैठक में अपर समाहर्ता आइसी लाल, पीपी अरुण कुमार सिंह, प्रीतम कुमार वैश्य, पीयूष कुमार, संतोष कुमार मिश्र, राजाराम यादव, विनोद यादव मुख्य रुप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें