28.जमालपुर की खबरें :-
सत्संग कल से जमालपुर. संतमत सत्संग आश्रम छोटी केशोपुर नाला पार में 15 एवं 16 नवंबर को सत्संग का आयोजन किया जायेगा. मुख्य प्रवचनकर्ता स्वामी सत्य नारायण ब्रह्मचारी होंगे. उक्त आशय की जानकारी सत्संग समिति के संतोष बाबा एवं बिंदेश्वरी पासवान ने दी. कब्रिस्तान की घेराबंदी की मांग जमालपुर. भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के […]
सत्संग कल से जमालपुर. संतमत सत्संग आश्रम छोटी केशोपुर नाला पार में 15 एवं 16 नवंबर को सत्संग का आयोजन किया जायेगा. मुख्य प्रवचनकर्ता स्वामी सत्य नारायण ब्रह्मचारी होंगे. उक्त आशय की जानकारी सत्संग समिति के संतोष बाबा एवं बिंदेश्वरी पासवान ने दी. कब्रिस्तान की घेराबंदी की मांग जमालपुर. भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश समिति सदस्य सह मुंगेर जिला उपाध्यक्ष मो. मोकिम ने स्थानीय सांसद से वलीपुर कब्रिस्तान की घेराबंदी की मांग की है. सांसद को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि गत वर्ष 2007 में ही अंचलाधिकारी जमालपुर द्वारा इसके घेराबंदी का नक्शा पास कर दिया गया है. जबकि जिलाधिकारी के आदेश पर मात्र 300 फीट काम होकर अपरिहार्य कारणों से रुका पड़ा है. उन्होंने सांसद से शेष कार्यों को पूरा कराने की अपील की.