25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

मुंगेर (बिहार): बिहार पुलिस ने यहां बरियापुर थानाक्षेत्र के एक जंगल में चल रही आठ अवैध मिनीगन फैक्ट्रियों का भंडफोड किया और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा, ‘‘एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रिषिकुंड जंगल में छापा मारा और आठ अवैध मिनीगन फैक्ट्रियों […]

मुंगेर (बिहार): बिहार पुलिस ने यहां बरियापुर थानाक्षेत्र के एक जंगल में चल रही आठ अवैध मिनीगन फैक्ट्रियों का भंडफोड किया और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा, ‘‘एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रिषिकुंड जंगल में छापा मारा और आठ अवैध मिनीगन फैक्ट्रियों का भंडफोड किया.’’सिन्हा ने बताया कि राजाराम पासवान को गिरफ्तार किया गया है जो इनमें से एक फैक्टरी चलाता था. बाकी फैक्ट्रियों के मालिक फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि इन मिनीगन फैक्ट्रियों से 19 स्वचालित पिस्तौल, दो मैगजीन, दो देशी बम तथा अवैध हथियारों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बडी मात्र में बरामद किए गए.पुलिस पूछताछ में पासवान ने बताया कि माओवादियों ने अपनी जरुरतें पूरा करने के लिए उन्हें मिनीगन फैक्ट्रियां चलाने के लिए बाध्य किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें