श्री विधि एवं जीरो टीलेज से खेती करने की सलाह

प्रतिनिधि . असरगंज असरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में रबी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी गुलरेज अहमद ने की. मुख्य अतिथि मुंगेर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मुकेश कुमार एवं प्रो. रीता लाल मुख्य रूप से मौजूद थी. प्रशिक्षण में किसानों को बताया गया कि श्री विधि से गेहूं की खेती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 11:02 AM

प्रतिनिधि . असरगंज असरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में रबी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी गुलरेज अहमद ने की. मुख्य अतिथि मुंगेर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मुकेश कुमार एवं प्रो. रीता लाल मुख्य रूप से मौजूद थी. प्रशिक्षण में किसानों को बताया गया कि श्री विधि से गेहूं की खेती कर अपने उत्पादन को बढ़ायें. इस विधि से खेती करने में कम लागत पर ज्यादा पैदावार होती है. वैज्ञानिक मुकेश कुमार ने बताया कि अब समय आ गया है वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की. आप लोग नये तकनीक का प्रशिक्षण प्राप्त कर खेती करें. ताकि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके और आप अपने पर आत्मनिर्भर हो सके. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि श्री विधि से प्रत्येक पंचायतों में गेहूं के लिए 13 किसान, जीरो टीलेज के 35 किसान, मक्का के 65, मसूर के 13 एवं अंतरवर्ती फसल के लिए 40 किसानों के बीच बीज का वितरण किया जायेगा. मौके पर कृषि समन्वयक विभंजन कुमार सिंह, अविनाश कुमार, मुरारी कुमार एवं कृषि सलाहकार राजीव कुमार, सदाशिव, पंकज एवं कार्यपालक सहायक मुकेश झा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version