28.जमालपुर की खबरें :-
आयुक्त ने किया निरीक्षण जमालपुर . मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने शुक्रवार को रेल इंजन कारखाना जमालपुर का निरीक्षण किया. मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा के साथ उन्होंने डीपीएस शॉप व एनएसवाइ यार्ड का भ्रमण किया. इस बीच जमालपुर स्थित सरकारी महकमे में हड़कंप मचा रहा. सूचना थी कि आयुक्त महोदय […]
आयुक्त ने किया निरीक्षण जमालपुर . मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने शुक्रवार को रेल इंजन कारखाना जमालपुर का निरीक्षण किया. मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा के साथ उन्होंने डीपीएस शॉप व एनएसवाइ यार्ड का भ्रमण किया. इस बीच जमालपुर स्थित सरकारी महकमे में हड़कंप मचा रहा. सूचना थी कि आयुक्त महोदय काली पहाड़ी स्थित वाटर फिल्टर का भी जायजा लेंगे. जिस कारण नपकर्मियों में भी हड़कंप मचा रहा. स्वयं कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी उनके साथ बनी हुई थी. इस बीच बाद दोपहर आयुक्त महोदय ऑफिसर्स क्लब से ही मुंगेर वापस लौटे गये. युवक ने खाया कीटनाशक दवा मुंगेर . जमालपुर थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी मो. तौहित (17 वर्ष) को जहरीला पदार्थ खा लेने के कारण परिजनों द्वारा सदर अस्पताल मुंगेर में भरती कराया गया. पीडि़त ने बताया कि उसके सर में दर्द बना हुआ था. इस दौरान दवाई के नाम पर उसने बगल में रखा कीटनाशक दवा खा लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी.