अगलगी में पांच घर राख, लाखों की संपत्ति स्वाहा
प्रतिनिधि , मुंगेर सदर महुली पंचायत के चंडी महतो टोला में शनिवार की शाम अचानक आग लग जाने से पांच घर जल कर राख हो गये. इस अगलगी में लाखों की संपत्ति भी जल कर राख हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने अग्निशामक दस्ता पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया. जिससे अतिरिक्त घर […]
प्रतिनिधि , मुंगेर सदर महुली पंचायत के चंडी महतो टोला में शनिवार की शाम अचानक आग लग जाने से पांच घर जल कर राख हो गये. इस अगलगी में लाखों की संपत्ति भी जल कर राख हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने अग्निशामक दस्ता पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया. जिससे अतिरिक्त घर जलने से बच गये. प्राप्त समाचार के अनुसार नागो महतो के घर में उसकी पत्नी खाना पका रही थी. खाना बनाने के क्रम में ही चूल्हे से आग की चिंगारी निकल कर फूस के ठाठ में पकड़ लिया और देखते ही देखते आस-पास के पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस अगलगी में नागो महतो के अलावे विधान महतो, फंटुश महतो, रामदुलार महतो एवं कारेलाल महतो का घर बुरी तरह जल गया. घर में रखे अनाज, कपड़े, जेवरात व नगदी सहित अन्य जरूरी कागजात भी जल कर स्वाहा हो गया. घटना की सूचना मुफस्सिल थाना व अंचलाधिकारी को भी दी गयी. अंचलाधिकारी डॉ अनीता भारती ने बताया कि पीडि़त परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. सलाम, पूर्व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष देव कुमार सहित अन्य लोगों ने पीडि़त परिवारों से मिल कर सांत्वना दी और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही.