जिलाधिकारी ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा

फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : संबोधित करते जिलाधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेर जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान जहां अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये गये. वहीं पल्स पोलियो अभियान के साथ ही अन्य प्रतिरक्षण कार्यक्रमों को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 10:02 PM

फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : संबोधित करते जिलाधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेर जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान जहां अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये गये. वहीं पल्स पोलियो अभियान के साथ ही अन्य प्रतिरक्षण कार्यक्रमों को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ जवाहर सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा सहित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी व सभी प्रखंडों सीडीपीओ मौजूद थी. बैठक में सिविल सर्जन डॉ जवाहर सिंह ने कहा कि 16 से 22 नवंबर तक जिले में पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. जिलाधिकारी ने इस संदर्भ में सभी सीडीपीओ को स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सफल बनाने एवं चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये. बैठक में कहा गया कि आयोडिन की कमी से होने वाली बीमारी एवं आयोडिन के महत्व को उजागर करने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इसके लिए ग्लोबल आयोडिन दिवस 21 अक्तूबर से 20 नवंबर तक मनाया जा रहा है. जिसमें विद्यालय में चित्रकला व लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया जा रहा.

Next Article

Exit mobile version