युवा रालोसपा कार्यकर्ताओं ने फूंका नीतीश व मांझी का पुतला

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेर जिला युवा रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्थानीय राजीव गांधी चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं वर्तमान मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला दहन किया. कार्यकर्ता टीइटी-एसटीइटी अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा पुलिसिया जुल्म के विरोध में यह पुतला दहन कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 10:02 PM

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेर जिला युवा रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्थानीय राजीव गांधी चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं वर्तमान मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला दहन किया. कार्यकर्ता टीइटी-एसटीइटी अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा पुलिसिया जुल्म के विरोध में यह पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित की गयी. जिसका नेतृत्व युवा जिलाध्यक्ष रविकांत झा ने की. वक्ताओं ने कहा कि मांझी नीतीश सरकार की यह नीति बन चुकी है कि वाजिब अधिकार मांगने पर जनता को पीटे. तभी तो शांतिपूर्ण आंदोलन करने वाले इन अभ्यर्थियों पर पुलिसिया कहर ढ़ाया गया. जनता वोट देकर सरकार बनवाती है कि हमें उचित न्याय मिलेगा. लेकिन यहां न्याय मिलना तो दूर बात सुनने वाला कोई नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री ने समाज को कई वर्गों में बांट डाला है. दलित महादलित, पिछड़ा-अतिपिछड़ा बनाकर फूट डालो राज करो वाली अंगरेज हुकूमत की नीति अपना रखी है. अपराध एक बड़ी समस्या बर चुकी है. बलात्कार, हत्या, राहजनी जैसी घटना रोज घट रही है. जनता परेशान है और पूर्व मुख्यमंत्री तरह-तरह की यात्रा कर जिला का भ्रमण कर रहे हैं. उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं रहा. मौके पर युवा जिला उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार, पप्पू यादव, कृष्ण कुमार, छोटू मालाकार, रविवार कुमार, आशीष रंजन रूपेश तांती सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version