9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज को एकजुट कर संगठन को किया जायेगा सुदृढ़

बमशंकर सिंह पुन: बने भूमिहार महासभा के अध्यक्ष फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : मंचासीन अतिथि प्रतिनिधि , मुंगेर अखिल भारतीय भूमिहार महासभा की बैठक रविवार को बेलन बाजार में हुई. उसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया अवधेश कुमार सिंह ने की. बैठक में सर्वसम्मति से पुन: बमशंकर सिंह के नाम की घोषणा अध्यक्ष पद के लिए […]

बमशंकर सिंह पुन: बने भूमिहार महासभा के अध्यक्ष फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : मंचासीन अतिथि प्रतिनिधि , मुंगेर अखिल भारतीय भूमिहार महासभा की बैठक रविवार को बेलन बाजार में हुई. उसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया अवधेश कुमार सिंह ने की. बैठक में सर्वसम्मति से पुन: बमशंकर सिंह के नाम की घोषणा अध्यक्ष पद के लिए किया गया. जिसे सभी ने हाथ उठा कर समर्थन किया. सचिव पद पर विभेष कुमार का चयन किया गया. मंच का संचालन दिनेश कुमार सिंह ने की. सभा को संबोधित करते हुए विमलेंदु राय ने कहा कि दो वर्षों के दौरान संगठन में काफी बदलाव आया है. संगठन मजबूत भी हुआ और विश्वास है कि आगे भी संगठन और अधिक सुदृढ़ होगी. हेमंत कुमार ने कहा कि हम सब मिलकर इस संगठन को आगे ले जाने का कार्य करे. दिनेश कुमार सिंह, अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी, गणेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आज सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और शैक्षणिक जागरूकता के बिना कोई भी समाज या व्यक्ति अथवा समुदाय अपने पूर्वजों के गौरवशाली परंपरा को जीवित नहीं रख सकते. बदली हुई परिस्थिति में हम इन सभी स्थिति में पिछड़ चुके है. जिसे मजबूत बनाने की जरूरत है. बमशंकर सिंह ने कहा कि जो जिम्मेदारी दी गयी है उसे पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे. हमारे समाज के पास बुद्धि, दौलत, बल सब कुछ है लेकिन एकता की कमी है. हमारा प्रयास होगा कि समाज एकजुट होकर संगठन को सुदृढ़ किया जायेगा. मौके पर प्रमोद कुमार, रामजीवन सिंह, टीएन शर्मा, विश्व मोहन सिंह, आशित कुमार सिंह, अनिल कुमार, अरुण सिंह, गजेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें