अभिभावक व संस्था के बीच बना रहे संबंध
प्रतिनिधि , मुंगेर रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर शादीपुर में कक्षा प्रथम से द्वितीय छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के बीच गोष्ठी का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन मंत्री अमरनाथ केशरी, विभाग प्रमुख मथुरा प्रसाद पांडेय एवं प्राचार्य महिला नवीन कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वीरेंद्र नारायण मिश्र ने अभिभावक गोष्ठी के […]
प्रतिनिधि , मुंगेर रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर शादीपुर में कक्षा प्रथम से द्वितीय छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के बीच गोष्ठी का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन मंत्री अमरनाथ केशरी, विभाग प्रमुख मथुरा प्रसाद पांडेय एवं प्राचार्य महिला नवीन कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वीरेंद्र नारायण मिश्र ने अभिभावक गोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि यह गोष्ठी अभिभावक एवं संस्था के बीच की सीधी वार्ता है. जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास के साथ ही विद्यालय का विकास निर्भर करता है. उमाकांत पाठक ने कहा कि अभिभावक जो भी सलाह रखते हैं उसका अमल किया जाता है. ताकि हम बच्चों को सही शिक्षा दे सके. मथुरानाथ पांडे ने बच्चों के संस्कार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों का संस्कारित होना आज की आधुनिक युग में आवश्यक बन गयी है. उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि विद्यालय में आचार्य बच्चों पर ध्यान देते ही हैं घर में भी ध्यान दिया जाना जरूरी है. अमरनाथ केशरी ने कहा कि यह एक सामाजिक संस्था है. बिना समाज के हम कुछ नहीं है. आज की गोष्ठी में विचारों को आदान-प्रदान किया जाना चाहिए. मौके पर राजेश कुमार मिश्र, वीरेंद्र नारायण सहित अन्य मौजूद थे.