16.धरहरा की खबरें : –
भवन हीन है प्राथमिक विद्यालय दास टोला धरहरा : एक ओर जहां सरकार भवनहीन विद्यालय के निर्माण के लिए खजाना खोल रहा है. वहीं प्राथमिक विद्यालय दास टोला आज भी भवनहीन है. प्राप्त समाचार के इस विद्यालय में प्रथम से लेकर पंचम वर्ग में 117 छात्र-छात्राएं नामांकित है. ग्रामीणों के सहयोग से जगह दिया गया […]
भवन हीन है प्राथमिक विद्यालय दास टोला धरहरा : एक ओर जहां सरकार भवनहीन विद्यालय के निर्माण के लिए खजाना खोल रहा है. वहीं प्राथमिक विद्यालय दास टोला आज भी भवनहीन है. प्राप्त समाचार के इस विद्यालय में प्रथम से लेकर पंचम वर्ग में 117 छात्र-छात्राएं नामांकित है. ग्रामीणों के सहयोग से जगह दिया गया है जहां स्कूल का संचालन किया जा रहा है. उक्त स्थल खुला हुआ है. जिसके कारण इस ठंड में बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बच्चे खुले में ही शौच करने को विवश है. जिससे पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है. प्रधानाध्यापिका पिंकी कुमारी सहित विद्यालय में मात्र एक शिक्षक है. यहां एमडीएम भी खुले में बनाया जाता है. प्रभारी प्रधानाध्यापिका पिंकी कुमारी ने बताया कि इस संबंध में विभाग को लिखित जानकारी दे दी गयी है.