24.जमालपुर की खबरें :-
श्रीकांत रजक बने मंत्री जमालपुर . रेलवे पुलिस एसोसिएशन के मंत्री पद पर जमालपुर रेल थाना के अवर निरीक्षक श्रीकांत रजक निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. रविवार को जमालपुर स्टेशन स्थित रेल पुलिस क्लब में मंत्री पद का चुनाव संपन्न हुआ. पर्यवेक्षक के रुप में पुलिस एसोसिएशन बीएमपी नवम के अध्यक्ष प्रबंध प्रसाद सिंह, सचिव […]
श्रीकांत रजक बने मंत्री जमालपुर . रेलवे पुलिस एसोसिएशन के मंत्री पद पर जमालपुर रेल थाना के अवर निरीक्षक श्रीकांत रजक निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. रविवार को जमालपुर स्टेशन स्थित रेल पुलिस क्लब में मंत्री पद का चुनाव संपन्न हुआ. पर्यवेक्षक के रुप में पुलिस एसोसिएशन बीएमपी नवम के अध्यक्ष प्रबंध प्रसाद सिंह, सचिव दीनानाथ राम, कार्यकारिणी सदस्य लालदेव दास उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि पूर्व निर्वाचित मंत्री गणेश प्रसाद का स्थानांतरण नालंदा जिला हो जाने के कारण यह पद रिक्त पड़ा था. जिसके लिए एक मात्र नामांकन प्राप्त हुआ था. इंस्पेक्टर प्रमोद कांत, थानाध्यक्ष कृपा सागर, उपाध्यक्ष टीके झा मौजूद थे.—————————सांसद प्रतिनिधि मनोनीत जमालपुर . स्थानी सांसद वीणा देवी ने उमाशंकर सिंह को जमालपुर प्रखंड तथा सुनील कुमार सिंह को नगर परिषद क्षेत्र का सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है. इन दोनों प्रतिनिधियों को रविवार को राजग द्वारा सम्मानित किया गया. अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष ने की. मुख्य अतिथि मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष देवेश सिंह थे. उन्होंने कहा कि सांसद के इस कदम से क्षेत्र में विकास कार्यों में गति व पारदर्शिता आयेगी. साथ ही प्रधानमंत्री का सबका साथ, सबका विकास कार्यक्रम भी सफलीभूत हो पायेंगा. उन्होंने सांसद को साधुवाद दिया. मौके पर राकेश कुमार सिंह, प्रभात कुमार सहित अन्य मौजूद थे. ——————————