छह साहित्यकार हुए गुंजन स्मृति से सम्मानित

प्रतिनिधि , मुंगेर कवि मथुरा प्रसाद गंुजन स्मृति सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन पूरबसराय गायत्री नगर में किया गया.उसकी अध्यक्षता काशी प्रसाद ने की. मुख्य अतिथि के रुप में बेगूसराय के अशांत भोला एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ मृदुला झा मुख्य रुप से मौजूद थे. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 10:02 PM

प्रतिनिधि , मुंगेर कवि मथुरा प्रसाद गंुजन स्मृति सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन पूरबसराय गायत्री नगर में किया गया.उसकी अध्यक्षता काशी प्रसाद ने की. मुख्य अतिथि के रुप में बेगूसराय के अशांत भोला एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ मृदुला झा मुख्य रुप से मौजूद थे. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उपस्थित साहित्यकारों ने गुंजन के चित्र पर माल्यार्पण किया उसके बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुई. कार्यक्रम के प्रथम चरण में साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले छह साहित्यकारों को गुंजन स्मृति सम्मान से सम्मानित किया. शॉल ओढ़ा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में डॉ पंकज साहा, कैलाश झा किंकर, डॉ उत्तम केशरी, राजकिशोर राजन, गिरीश प्रसाद गुप्ता एवं फैयाज रश्क शामिल थे. साहित्यकार छंदराज, डॉ देवव्रत नारायण सिन्हा, शिवनंदन सलिल, एसबी भारती ने कहा कि साहित्य मनुष्य की सर्वोत्तम कृति है. गुंजन ने साहित्य के क्षेत्र में एक कृतिमान स्थापित किया है. जिसे भुलाया नहीं जा सकता है. कार्यक्रम के दूसरे चरण में भव्य कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता चांद मुसाफिर ने की. जबकि मंच संचालन गीतकार शिवनंदन सलिल ने की. कवि कुंदन कुमार, डॉ राम बहादुर चंदन, सच्चिदानंद पाठक, खुर्शीद अनवर, डॉ शंकर शर्मा सहित अन्य कवियों ने अपनी-अपनी रचना पेश किया.

Next Article

Exit mobile version