19.संग्रामपुर की खबरें :-
विशेष शिविर आज संग्रामपुर . प्रखंड के ददरीजाला पंचायत में बासगीत परचाधारियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन मंगलवार को किया जायेगा. साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के बीच पेंशन राशि का वितरण 21 नवंबर को ददरीजाला पंचायत भवन में शिविर आयोजित कर किया जायेगा. यह जानकारी पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार उर्फ बमबम पासवान […]
विशेष शिविर आज संग्रामपुर . प्रखंड के ददरीजाला पंचायत में बासगीत परचाधारियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन मंगलवार को किया जायेगा. साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के बीच पेंशन राशि का वितरण 21 नवंबर को ददरीजाला पंचायत भवन में शिविर आयोजित कर किया जायेगा. यह जानकारी पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार उर्फ बमबम पासवान ने दी. नि:शक्तों के बीच कंबल वितरित संग्रामपुर . आनंदी ज्योति विकास सेवा संस्थान बढ़ौनिया द्वारा नेत्रहीन एवं विकलांग बच्चों के बीच कंबल वितरण किया गया. विदित हो कि 28 फरवरी 2014 से नेत्रहीन बच्चों की शिक्षा के प्रति संस्थान कार्यरत है. संस्थान के सचिव पवन कुमार सिंह ने बताया कि सीमित संसाधनों के बीच उत्कृष्ट व्यवस्था कायम करने का प्रयास जारी है. अगर समाज का सहयोग मिला तो ज्योति विकास सेवा संस्थान क्षेत्र में सेवा की अद्भुत मिसाल कायम कर दिखायेगा. उन्होंने बताया कि संस्थान का उद्देश्य नेत्रहीन बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों एवं आध्यात्मिक आस्थाओं को स्थापित करना है. मौके पर रामानुग्रह प्रसाद सिंह, रामकृष्ण सिंह, बंटु सिंह, अजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.