क्षमता वर्द्धन कार्यक्रम में भाग लेने विकास मित्र रवाना

फोटो संख्या : 28फोटो कैप्सन : रवाना होते विकास मित्र प्रतिनिधि , जमालपुरबिहार महादलित विकास मिशन के आह्वान पर विकास मित्रों के क्षमता वर्द्धन कार्यक्रम में शामिल होने सोमवार को जमालपुर से दर्जनों विकास मित्रों का जत्था पटना के लिए रवाना हुआ. बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को पटना के वेटनरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 10:02 PM

फोटो संख्या : 28फोटो कैप्सन : रवाना होते विकास मित्र प्रतिनिधि , जमालपुरबिहार महादलित विकास मिशन के आह्वान पर विकास मित्रों के क्षमता वर्द्धन कार्यक्रम में शामिल होने सोमवार को जमालपुर से दर्जनों विकास मित्रों का जत्था पटना के लिए रवाना हुआ. बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन तय है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे. विकास मित्रों के जिला समन्वयक अशोक कुमार ने जत्था का नेतृत्व किया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विकास मित्रों के कार्यभार में बढ़ोतरी की संभावना तलाशी जायेगी. सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं में विकास मित्र की भागीदारी भी बढ़ाये जाने की संभावना है. इस संबंध में बिहार दलित विकास मिशन के निदेशक द्वारा सभी जिला परियोजना पदाधिकारी सह कल्याण पदाधिकारी को पूर्व में ही सूचित किया गया था. जमालपुर रेलवे स्टेशन पर तारापुर के गुड्डु कुमार दास, खड़गपुर के व्यंकटेश, जमालपुर की प्रतिमा कुमारी, बरियारपुर का संतोष, मुंगेर का अविनाश, सदर प्रखंड का सूर्यदेव, असरगंज का संजीत, संग्रामपुर का मुकेश, टेटियाबंबर का अशोक तथा धरहरा का विनोद कुमार सहित दर्जनों महिला व पुरुष विकास मित्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version