गुरुवार तक जारी रहेगा ओवर होलिंग कार्य

प्रतिनिधि , जमालपुर जमालपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन में ओवर होलिंग का कार्य आगामी 20 नवंबर तक जारी रहेगा. रविवार से यहां कार्य आरंभ हुआ है. नियमानुसार प्रत्येक तीन वर्ष में संपन्न होने वाले ओवर होलिंग को लेकर कई ट्रेनों की आवाजाही पर प्रभाव पड़ा है. बताया गया है कि ओवर होलिंग का कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 10:02 PM

प्रतिनिधि , जमालपुर जमालपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन में ओवर होलिंग का कार्य आगामी 20 नवंबर तक जारी रहेगा. रविवार से यहां कार्य आरंभ हुआ है. नियमानुसार प्रत्येक तीन वर्ष में संपन्न होने वाले ओवर होलिंग को लेकर कई ट्रेनों की आवाजाही पर प्रभाव पड़ा है. बताया गया है कि ओवर होलिंग का कार्य युद्ध स्तर पर संपन्न कराने के लिए ढ़ाई दर्जन से अधिक विशेषज्ञ रेलकर्मियों को काम पर लगाया गया है. इन रेलकर्मियों में हावड़ा के आठ, मालदह के दो, साहेबगंज के चार तथा भागलपुर के दो तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं. ओवर होलिंग कार्य का नेतृत्व कर रहे एमसीएम रामविलास यादव ने बताया कि ओवर होलिंग के दौरान रेलवे के एसआइ-4 संकेत पर ट्रेनों का परिचालन कराया जा रहा है. इसमें ट्रेन के आने-जाने के समय कांटा प्वाइंट पर क्लैंप किया जाता है. ट्रेन गुजरने के बाद उसे हटा कर पुन: कार्य आरंभ कर दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version