नीतीश कुमार का संपर्क यात्रा आज मुंगेर में
पोलो मैदान में होगा कार्यक्रम, सुरक्षा के कड़े इंतजाम प्रतिनिधि , मुंगेर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संपर्क यात्रा बुधवार को मुंगेर में होगा. स्थानीय पोलो मैदान में वे कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करेंगे. एक ओर जहां कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वहीं प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा […]
पोलो मैदान में होगा कार्यक्रम, सुरक्षा के कड़े इंतजाम प्रतिनिधि , मुंगेर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संपर्क यात्रा बुधवार को मुंगेर में होगा. स्थानीय पोलो मैदान में वे कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करेंगे. एक ओर जहां कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वहीं प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. नीतीश कुमार लखीसराय में संपर्क यात्रा कार्यक्रम को समाप्त कर सड़क मार्ग से दोपहर बाद मुंगेर पहुंचेंगे और ऐतिहासिक पोलो मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर जहां पार्टी स्तर पर व्यापक तैयारी की गयी है और शहर से लेकर मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग पर दर्जनों तोरणद्वार बनाये गये हैं. वहीं जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है. चूंकि बुधवार की रात उनका विश्राम मुंगेर परिसदन में होना है. इसलिए प्रशासनिक स्तर पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा नीतीश कुमार के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जहां संयुक्त जिलादेश जारी किया है. वहीं हर स्तर पर वरीय पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. कार्यक्रम स्थल पोलो मैदान के सुरक्षा का दायित्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार एवं एएसपी संजय कुमार सिंह को सौंपा गया है. जबकि परिसदन के साथ सड़क मार्ग पर विशेष चौकसी की व्यवस्था की गयी है.