कैंटीन से एलसीडी की चोरी, दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी

फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : कैंटीन प्रतिनिधि , जमालपुरसारी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोरों ने इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित डीजल शेड जमालपुर में बीती रात एलसीडी टीवी की चोरी कर ली. डीजल शेड के कैंटीन में लगे एलसीडी की चोरी की जानकारी मंगलवार को कैंटीन संचालक दिलीप प्रसाद द्वारा दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 10:03 PM

फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : कैंटीन प्रतिनिधि , जमालपुरसारी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोरों ने इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित डीजल शेड जमालपुर में बीती रात एलसीडी टीवी की चोरी कर ली. डीजल शेड के कैंटीन में लगे एलसीडी की चोरी की जानकारी मंगलवार को कैंटीन संचालक दिलीप प्रसाद द्वारा दी गयी. घटना की सूचना पाते ही रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जमालपुर के अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया. इस संबंध में अबतक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. प्राप्त समाचार के अनुसार डीजल शेड जमालपुर में 40 इंच सेमसंग प्लाज्मा टीवी शेड कर्मियों के मनोरंजन के लिए कैंटीन में लगाया गया था. लगभग 42 हजार रुपये की लागत से तत्कालीन सीनियर डीएमइ (डीजल) प्रेम प्रकाश के कार्यकाल में लगा था. इस बीच सोमवार की रात्रि इसकी चोरी हो गयी. संचालक दिलीप प्रसाद ने बताया कि प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से संध्या 5 बजे तक कैंटीन चलता है. इस बीच संध्या में इसमें ताला लगा दिया जाता है. सोमवार को भी ऐसा ही हुआ था. परंतु मंगलवार को जब वह आया तो दोनों ओर के ताले तो लगे थे किंतु हॉल से टीवी गायब था. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ए हरेंज ने बताया कि मामला इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र का है जहां प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. वहीं इस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष ने बताया कि अबतक आरपीएफ द्वारा ऐसा कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version