विद्यालय स्तर पर होंगे आयोडिनयुक्त नमक पर निबंध व वाक प्रतियोगिता

फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : संबोधित करते डीएम प्रतिनिधि , मुंगेर जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बाल विकास परियोजना के कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. बैठक में जहां 21 अक्तूबर से 20 नवंबर तक चल रहे ग्लोबल आयोडिन दिवस के मौके पर विद्यालयों में आयोडिनयुक्त नमक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 11:02 PM

फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : संबोधित करते डीएम प्रतिनिधि , मुंगेर जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बाल विकास परियोजना के कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. बैठक में जहां 21 अक्तूबर से 20 नवंबर तक चल रहे ग्लोबल आयोडिन दिवस के मौके पर विद्यालयों में आयोडिनयुक्त नमक के सेवन विषय पर निबंध, लेखन, वाक प्रतियोगिता कराने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि आयोडिन की कमी से होने वाले बीमारियों के संदर्भ में आम लोगों को व्यापक स्तर पर जानकारी दी जाय. ताकि लोग आयोडिन युक्त नमक का ही सेवन करें. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय स्तर पर बच्चांे को जागरूक करने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व के बैठक में यह निर्देश दिया गया था कि प्रत्येक सीडीपीओ एवं महिला सुपरवाइजर प्रतिमाह 30-30 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे. किंतु खड़गपुर एवं टेटियाबंबर में निरीक्षण का प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया है. उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि दोनों प्रखंड के महिला पर्यवेक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाय. जिलाधिकारी ने जन-धन योजना के तहत बैंक में खाता खोलने के संदर्भ में आंगनबाड़ी सेविकाओं को लगाने के निर्देश दिये. ताकि शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, डीपीओ आइसीडीएस राजेंद्र दास सहित सभी प्रखंडों के सीडीपीओ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version