छात्रवृत्ति राशि का शिक्षा पर ही करें खर्च : डीएम

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : राशि प्रदान करते डीएम प्रतिनिधि , मुंगेरसमाहरणालय के सभा कक्ष में मंगलवार को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधा छात्रवृत्ति योजना 2014-15 के तहत जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने छात्र-छात्राओं के बीच राशि का वितरण किया. उन्होंने इस योजना के तहत मैट्रिक परीक्षा प्रथम श्रेणी पास करने वाले 15 विद्यार्थियों के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 11:02 PM

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : राशि प्रदान करते डीएम प्रतिनिधि , मुंगेरसमाहरणालय के सभा कक्ष में मंगलवार को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधा छात्रवृत्ति योजना 2014-15 के तहत जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने छात्र-छात्राओं के बीच राशि का वितरण किया. उन्होंने इस योजना के तहत मैट्रिक परीक्षा प्रथम श्रेणी पास करने वाले 15 विद्यार्थियों के बीच प्रति छात्रा 10-10 हजार रुपये चेक के माध्यम से दिया. मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. खिलाफत अंसारी मुख्य रुप से मौजूद थे. जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजना बना रखी है. खास कर अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधा छात्रवृत्ति योजना, प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मिंस सहित कई प्रकार की योजना चला रखी है. ताकि पैसों के अभाव में शिक्षा बाधित नहीं हो सके. उन्होंने छात्रवृत्ति राशि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से कहा कि इस राशि का उपयोग सिर्फ शिक्षा पर ही करे. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. खिलाफत अंसारी ने कहा कि राशि प्राप्त करने वालों में मो. शबिर, मो. निजाम, गुलफ्शा प्रवीण, मो. तालीब, मो. चांद प्रवेज, मो. गुलशाद, मो. शाहिद, मो. इमरेज आलम, अफशाना, मो. फिरोज, प्रवेज हुसैन, तरन्नुम आरा, शाहजहां, अब्दुल्ला सहित 15 छात्र-छात्राएं शामिल है.

Next Article

Exit mobile version