टीम गठित कर तय की जा रही विकास की रूपरेखा

प्रतिनिधि , संग्रामपुर अब गांव के अंदर ही बनेगी, अलग ग्रामीण विकास की योजनाएं. इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार गांव-गांव में टीम गठित कर जनता के समक्ष योजनाओं के साथ समग्र विकास की रूपरेखा तैयार की जा रही है. इन योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता के आधार पर पांच वर्षों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 10:02 PM

प्रतिनिधि , संग्रामपुर अब गांव के अंदर ही बनेगी, अलग ग्रामीण विकास की योजनाएं. इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार गांव-गांव में टीम गठित कर जनता के समक्ष योजनाओं के साथ समग्र विकास की रूपरेखा तैयार की जा रही है. इन योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता के आधार पर पांच वर्षों के लिए किया जायेगा.हमारा गांव हमारी योजना कार्यक्रम के तहत प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत में योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ हो चुका है. 17 नवंबर से प्रारंभ इस योजना के तीसरे दिन बुधवार को प्रत्येक वार्ड में गठित टीम द्वारा तैयार किये गये नजरी नक्शे के आधार पर जनता के समक्ष प्राथमिकता के आधार पर दस योजनाएं तैयार की गयी. चौथे एवं अंतिम दिन जनता के सहयोग से बनायी गयी पारिवारिक सर्वेक्षण एवं समेकन सूची प्रत्येक वार्ड के लिए गठित टीम द्वारा तैयार कर जमा किया जायेगा. इस योजना में वह सब कुछ शामिल किया गया है जो वहां के लिए आवश्यक है. इसके लिए पंचायत लेवल टीम का गठन कर दिया गया है. इसकी मोनिटरिंग प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीतम आनंद एवं कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद द्वारा किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version