होर्डिंग, बैनर व झंडे से पट गया शहर

फोटो संख्या : 31फोटो कैप्सन : शहर में बैनर व होर्डिंग प्रतिनिधि , मुंगेर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क यात्रा को लेकर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर व तोरणद्वार से शहर पट गया. वहीं नीतीश कुमार, ललन सिंह व सुबोध वर्मा की फोटो छपी टोपी लोगों को काफी आकर्षित कर रहा था. मुंगेर शहर से लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 10:02 PM

फोटो संख्या : 31फोटो कैप्सन : शहर में बैनर व होर्डिंग प्रतिनिधि , मुंगेर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क यात्रा को लेकर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर व तोरणद्वार से शहर पट गया. वहीं नीतीश कुमार, ललन सिंह व सुबोध वर्मा की फोटो छपी टोपी लोगों को काफी आकर्षित कर रहा था. मुंगेर शहर से लेकर कार्यक्रम स्थल पोलो मैदान के चारों ओर होर्डिंग व बैनरों का बोलबाला रहा. बांस-बल्ले के सहारे जहां होर्डिंग लगाये गये थे. वहीं दीवारों पर बिजली के खंभों में बैनर बांधे हुए थे. सिर्फ किला के अंदर सौ से अधिक होर्डिंग व बैनर लगे हुए थे. जबकि दर्जन भर तोरण द्वार लगाये गये थे. विधायक नीता चौधरी, अनंत कुमार सत्यार्थी, शैलेश कुमार के बड़े-बड़े फोटो के साथ बैनर लगा हुआ था. जिस पर मुख्यमंत्री का कट आउट छपा था. वहीं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो सलाम, जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान, बीडीओ सिंह, प्रीतम सिंह का होर्डिंग व बैनर लगा हुआ था. जबकि जदयू नेता सुबोध वर्मा का तोरणद्वार व होर्डिंग जगह-जगह लगाये गये थे. जिस पर सुबोध वर्मा के अलावे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उनके चहेते नेता पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की तसवीर छपी हुई थी. कुल मिला कर कहा जा सकता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं में नये ऊर्जा का संचार करने की एक सफल प्रयास है.

Next Article

Exit mobile version