कार्यकर्ता सम्मेलन में खाना पैकेट के लिए चली लाठियां
प्रतिनिधि , मुंगेर नीतीश कुमार के कार्यकर्ता सम्मेलन के समापन के बाद खाना पैकेट के लिए कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गये और धक्का-मुक्की होने लगी. स्थिति इतनी बिगड़ गयी कि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता खाना पैकेट के लिए मारामारी करने लगे. फलत: स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां चटकायी. वैसे […]
प्रतिनिधि , मुंगेर नीतीश कुमार के कार्यकर्ता सम्मेलन के समापन के बाद खाना पैकेट के लिए कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गये और धक्का-मुक्की होने लगी. स्थिति इतनी बिगड़ गयी कि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता खाना पैकेट के लिए मारामारी करने लगे. फलत: स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां चटकायी. वैसे प्रशासनिक स्तर पर लाठी चार्ज की पुष्टि नहीं की जा रही है. बताया जाता है कि कार्यकर्ता सम्मेलन खत्म होने के बाद मंच से जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान ने घोषणा किया कि कार्यकर्ता पंडाल में ही बैठे रहेंगे. उनके लिए खाने के पैकेट की व्यवस्था है. नीतीश कुमार के काफिले के साथ मंत्री विधायक व जिले के पार्टी पदाधिकारी गण कार्यक्रम स्थल से निकल गये. परंतु बाद में जब खाना का पैकेट लेकर वाहन पोलो मैदान पहुंचा तो कार्यकर्ता वाहन पर टूट पड़े. धक्कम-धुक्की के बीच मैदान में अफरा तफरी मच गयी और महिला कार्यकर्ताएं गिरने-बजड़ने लगी. फलत: स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी.