राष्ट्र दिवस के रूप में मनायी गयी इंदिरा गांधी की जयंती

प्रतिनिधि , मुंगेर बीआर महिला कॉलेज में बुधवार को राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. उसकी अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. एचएन सिंह ने की. मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. इंदु कुमार मिश्र मौजूद थे. उपस्थिति अतिथि एवं छात्राओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 11:02 PM

प्रतिनिधि , मुंगेर बीआर महिला कॉलेज में बुधवार को राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. उसकी अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. एचएन सिंह ने की. मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. इंदु कुमार मिश्र मौजूद थे. उपस्थिति अतिथि एवं छात्राओं ने इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया. मौके पर छात्राओं को शांति, सद्भाव और अखंडता को बनाये रखने के लिए राष्ट्रीय एकता का संकल्प दिलाया गया. प्रो. इंदु कुमार मिश्र ने कहा कि इंदिरा गांधी का व्यक्तित्व करिश्माई था. प्रधानमंत्री के रूप में उनकी भूमिका को कभी नहीं भुलाया जा सकता. देश की एकता और अखंडता को बांधने का काम किया. बैंकों के राष्ट्रीयकरण के माध्यम से उन्होंने गरीबी और बेरोजगारी दूर करने का एक सफल प्रयास किया. प्रो. एचएन सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी की राजनीतिक और प्रशासनिक क्षमता अद्भुत थी. देश में उनके द्वारा लगाये गये इमरजेंसी की घटना को कभी भुला नहीं जा सकता है. डॉ दीपक कुमार ने कहा कि गरीबी हटाओ का नारा देकर उन्होंने भारतीय जनमानस का दिल जीत लिया था. आधुनिक भारत के निर्माण में उन्होंने महती भूमिका निभायी. भारत में परमाणु तकनीक, राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय एकता को स्थापित करने में इंदिरा गांधी ने एक मिसाल पेश की है. आज उनके जीवन दर्शन से सीख लेने की जरूरत है. मौके पर प्रो. अंजनी कुमार सिन्हा, डॉ प्रकाश कुमार, डॉ यूएन राय, डॉ मंजु कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version