18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्सीडियरी परीक्षा के पहले दिन 19 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा पांच केंद्रों पर बुधवार से अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा आरंभ कर दी गयी है.

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा पांच केंद्रों पर बुधवार से अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा आरंभ कर दी गयी है. इसके पहले दिन बुधवार को दो पालियों में कुल 116 परीक्षार्थियों में 97 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि पहले दिन प्रथम पाली में कला संकाय के भूगोल पेपर-1 तथा विज्ञान संकाय के जुलॉजी-1 पेपर की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 77 परीक्षार्थियों में 62 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कला/वाणिज्य संकाय के गणित पेपर-1 तथा वाणिज्य संकाय के बिजनेश ऑग्रेनाइजेशन-1 पेपर की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 39 परीक्षार्थियों में 35 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब गुरुवार को दूसरे दिन की परीक्षा होगी. जिसमें प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के बॉटनी-1, कॉमर्स संकाय के प्रिंसिपल ऑफ इकोनॉमिक्स-1 तथा कला संकाय के गांधी विचार-1 पेपर की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के साइकोलॉजी-1 पेपर की परीक्षा ली जायेगी.

21 नवंबर से स्नातक सेमेस्टर-1 का भराया जायेगा परीक्षा फॉर्म

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने सीबीसीएस के सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 का परीक्षा फॉर्म 21 नवंबर से भराया जायेगा. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा सूचना जारी कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के विद्यार्थियों को बिना विलंब शुल्क के 21 से 28 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया जा रहा है. जबकि 29 और 30 नवंबर को 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया जायेगा. वहीं परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें