प्रसव के दौरान बरती जाने वाली सावधानी पर दो दिवसीय कार्यशाला
प्रतिनिधि , मुंगेर सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल में गुरुवार को प्रसव वार्ड में गुणवत्तापूर्ण कार्य पद्धति को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ जवाहर सिंह ने की. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार, डीपीएम मो. सीम, अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ मौजूद थे. सिविल सर्जन ने कहा कि […]
प्रतिनिधि , मुंगेर सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल में गुरुवार को प्रसव वार्ड में गुणवत्तापूर्ण कार्य पद्धति को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ जवाहर सिंह ने की. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार, डीपीएम मो. सीम, अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ मौजूद थे. सिविल सर्जन ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है एएनएम स्कूल में पढ़ाई कर रही छात्राओं को बेहतर शिक्षा दिया जा सके. ताकि प्रसव कार्य के दौरान जच्चा-बच्चा को किसी प्रकार की कोई संक्रमण का सामना नहीं करना पड़े. प्रशिक्षण ले रही सभी ए-ग्रेड नर्स एवं चिकित्सक इस व्यवस्था पर पूरा अमल करें. प्रसव विभाग में उपयोग होने वाले सभी उपकरणों को सुरक्षित रखने की सलाह दी. इसके लिए अस्पताल उपाधीक्षक एवं अस्पताल प्रबंधक को विशेष निर्देश दिये हं. मौके पर प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर रातेश कुमार एवं प्रोग्राम अधिकारी अरुण कुमार ने महिला डॉक्टरों एवं ए-ग्रेड नर्स को प्रसव के दौरान बरती जाने वाली जानकारी को दी. साथ ही उपकरण के रखरखाव, सफाई व स्वच्छता एवं कार्यकुशलता के संबंध में विशेष जानकारी दी. मौके पर डॉ निर्मला गुप्ता, ए-ग्रेड नर्स अरुणा कुमारी, मीना कुमारी, मानसी मित्रा, हेमा कुमारी, शारदा देवी, सरिता कुमारी मौजूद थे.