अल्पसंख्यक कल्याण दिवस पर नाटक का मंचन

फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : नाटक का मंचन करते कलाकार प्रतिनिधि, जमालपुरभारतीय रेल द्वारा मनायी जा रही कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत पूर्व रेलवे एमपी स्कूल जमालपुर में गुरुवार को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर ‘ हम सब एक हैं ‘ नाटक का स्कूली बच्चों द्वारा मंचन किया गया. कार्यक्रम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 10:02 PM

फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : नाटक का मंचन करते कलाकार प्रतिनिधि, जमालपुरभारतीय रेल द्वारा मनायी जा रही कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत पूर्व रेलवे एमपी स्कूल जमालपुर में गुरुवार को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर ‘ हम सब एक हैं ‘ नाटक का स्कूली बच्चों द्वारा मंचन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ शपथ ग्रहण के साथ हुआ. जिसमें सभी बच्चे, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने देश की अखंडता व एकता को अक्षुण बनाये रखने की शपथ ली. नाटक में नन्हें स्कूली बच्चों ने संदेश दिया कि चाहे किसी भी जाति-धर्म, भाषा व संप्रदाय के हम क्यों न हों, हमारे नसों में दौड़ता लहू केवल और केवल भारतीय है. छात्र आनंद ने संत चाचा, सूरज ने सरदार सिंह, नीरज ने बिनय, दीपक ने जुम्मन शेख, देव ने जलालउद्दीन, अमन अल्फ्रेड डिसूजा, नीतीश ने विल्सन, मनजीत ने रमण, साहिल ने करतार पावा की भूमिका निभाई. अमित प्रिया, नैना, अपराजिता ने बाल कलाकर की भूमिका निभा कर वाहवाही लूटी. अध्यक्षता प्राचार्य दयाशंकर श्रीवास्तव ने की. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत धर्म निरपेक्षता: विभिन्नता में एकता व सद्भावना विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित होगा. इस मौके पर वि. लोरेंस, रंजना, अंबिका, शशिभूषण, केके लाभ, जयमाला की सक्रिय भूमिका रही. निदेशक शशिभूषण व साज सज्जा अंबिका कुमारी ने किया.

Next Article

Exit mobile version