शिकायत निवारण शिविर में निबटाये गये पांच मामले

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : रेलकर्मियों की शिकायत सुनते अधिकारी प्रतिनिधि, जमालपुररेल इंजन कारखाना जमालपुर के डब्लूआरएस-1 शॉप के चक्का घर के सभा कक्ष में गुरुवार को कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने की. संचालन कारखाना कार्मिक पदाधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने किया. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 10:02 PM

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : रेलकर्मियों की शिकायत सुनते अधिकारी प्रतिनिधि, जमालपुररेल इंजन कारखाना जमालपुर के डब्लूआरएस-1 शॉप के चक्का घर के सभा कक्ष में गुरुवार को कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने की. संचालन कारखाना कार्मिक पदाधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने किया. उन्होंने बताया कि चालू वर्ष में कारखाना के कर्मचारियों की शिकायतों के निबटारा के लिए आयोजित यह 14 वां शिविर है. शिविर में पांच रेलकर्मियों ने अपनी शिकायतों को दर्ज करायी थी. रामबालक चौधरी ने गत वर्ष के शिशु शिक्षा भत्ता भुगतान के संबंध में शिकायत की थी. जिसे बताया गया कि चालू माह के वेतन के साथ भुगतान किया जायेगा. नारायण मोदी की भी इसी समस्या का निबटारा किया गया. कृष्णानंद विश्वास ने यात्रा भत्ता भुगतान के विलंब के संबंध में शिकायत की थी. जिनका इसी महीने भुगतान का आदेश दिया गया. देवेन्द्र कुमार ने वार्षिक वेतन वृद्धि पर लगे रोक के दंड को माफ करने की गुहार लगायी. जिन्हें बताया गया कि उनके विरुद्ध प्रशासन द्वारा कोई दंड निर्धारित नहीं की गई है. डीपी चौरसिया ने कारखाना रोड स्थित रेलवे क्वार्टर के संबंध में शिकायत की थी. जिसका निबटारा करा दिया गया. मौके पर सहायक कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार, कारखाना लेखा अधिकारी आर नतेश, वर्क्स मैनेजर (निर्माण) सिरील टेटे, डिप्टी सीईई एके मंडल सहित कल्याण निरीक्षण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version