14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों के विलंब परिचालन से यात्री रहे परेशान

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : परेशान यात्री प्रतिनिधि, जमालपुरगुरुवार को जमालपुर-भागलपुर रेल मार्ग में ट्रेनों के विलंब परिचालन के कारण यात्री परेशान रहे. जिसको लेकर यात्रियों ने सहायक स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में अपना विरोध प्रकट किया. यात्रियों का कहना था कि दो नंबर प्लेटफॉर्म पर हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सपे्रस का रैक को अनावश्यक रूप […]

फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : परेशान यात्री प्रतिनिधि, जमालपुरगुरुवार को जमालपुर-भागलपुर रेल मार्ग में ट्रेनों के विलंब परिचालन के कारण यात्री परेशान रहे. जिसको लेकर यात्रियों ने सहायक स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में अपना विरोध प्रकट किया. यात्रियों का कहना था कि दो नंबर प्लेटफॉर्म पर हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सपे्रस का रैक को अनावश्यक रूप से लगा कर रखा गया है. इसके साथ ही केवल अप लाइन के ट्रेनों को पास कराया जा रहा है. जबकि वे लोग नौकरी पेशा हैं और समय पर उन्हें अपने कार्यालय पहुंचना है. इस बीच बताया गया कि मॉडल रेलवे स्टेशन जमालपुर जंकशन के पूर्वी केबीन में चल रहे ओवर होलिंग कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. केबिन में चल रहे कार्य के कारण 13236 डाउन दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस लगभग एक घंटे तक दशरथपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी रही. जमालपुर में इसका निर्धारित समय प्रात: 9.55 है. वहीं 53480 डाउन किऊल-जमालपुर डीएमयू अपने निर्धारित समय 8.55 से दो घंटे विलंब से चलकर पहुंची. वहीं अन्य ट्रेनों का विलंब से परिचालन जारी रहा. 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार घंटे विलंब से चली. जबकि 22406 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 9.15 से आठ घंटे विलंब से पहुंची. जिसको लेकर 22405 अप गरीब रथ के समय में परिवर्त्तन किया गया. बताया गया कि यह ट्रेन भागलपुर से अपने निर्धारित समय 13.30 के बजाय संध्या 19.00 बजे खुली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें