गैस सिलिंडर फटने से पिता-पुत्र सहित तीन घायल

फोटो संख्या : 4,5फोटो कैप्सन : घायल पिता-पुत्र प्रतिनिधि , मुंगेर कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार पोखर मुहल्ले में गुरुवार को गैस सिलिंडर फट जाने से पिता पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. चिकित्सक ने घायल को खतरे से बाहर बताया.प्राप्त समाचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 11:02 PM

फोटो संख्या : 4,5फोटो कैप्सन : घायल पिता-पुत्र प्रतिनिधि , मुंगेर कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार पोखर मुहल्ले में गुरुवार को गैस सिलिंडर फट जाने से पिता पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. चिकित्सक ने घायल को खतरे से बाहर बताया.प्राप्त समाचार के अनुसार गुलजार पोखर निवासी लखन कुमार का छह वर्षीय पुत्र गोलू कुमार गैस चूल्हे में टमाटर पकाने जा रहा था. जैसे ही उसने चूल्हे के ऊपर लाइटर मारा वैसे ही आग भभक उठी. वहीं पर उसका तीन वर्षीय छोटा भाई अनूज कुमार भी खड़ा था. किसी तरह से पहले से ही गैस खुला रह जाने के कारण लाइटर जलाते ही सिलिंडर ब्लास्ट कर गया और दोनों भाई आग से झुलस गया. बच्चे को बचाने के क्रम में लखन कुमार भी आग की चपेट में आ गया और घायल हो गया. तीनों पिता-पुत्र का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जिसे चिकित्सक ने खतरे से बाहर बताया है. ——————————सड़क दुर्घटना में चार घायल मुंगेर : मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह एक ऑटो पलट जाने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से मुंगेर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. घायलों में नवटोलिया निवासी शारदा देवी, भागलपुर निवासी मो. मुन्ना, उनकी बहन अनसरी बेगम एवं संदलपुर निवासी प्रभा देवी मुख्य रूप से शामिल थे. प्रभा देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version