13.असरगंज की खबरें :-

शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण असरगंज . असरगंज थाना क्षेत्र के जोरारी गांव निवासी मो. शमशाद की 22 वर्षीय पुत्री को तारापुर निवासी मो. आजाद ने शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया. इस मामले में पीडि़ता ने असरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 11:02 PM

शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण असरगंज . असरगंज थाना क्षेत्र के जोरारी गांव निवासी मो. शमशाद की 22 वर्षीय पुत्री को तारापुर निवासी मो. आजाद ने शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया. इस मामले में पीडि़ता ने असरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि मो. शमशाद की पुत्री को लखनपुर गांव निवासी मो. आजाद द्वारा शादी का प्रलोभन देकर उसे अपने हिरासत में रखा और शारीरिक संबंध बनाकर यौन शोषण किया. बाद में उसने शादी करने से इनकार कर दिया. पुलिस ने आरोपी मो. आजाद को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पीडि़ता को मेडिकल जांच के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है. सड़क दुर्घटना में चार घायल असरगंज . सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में कमरांय चौक के समीप ऑटो एवं मोटर साइकिल की आमने की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि मोटर साइकिल सवार रंजीत कुमार एवं पिंकू तारापुर की ओर जा रहा था कि वहीं गाजीपुर-तारापुर की ओर से आ रही एक ऑटो से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें मोटर साइकिल सवार के साथ ही ऑटो सवार गाजीपुर निवासी मुकसाद एवं सोना घायल हो गयी. इन सबों को इलाज के लिए सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. जिसमें मोटर साइकिल सवार रंजीत कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version