यूथ क्रिकेट क्लब कल्याणपुर का राजेंद्र प्रसाद कप पर कब्जा
फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि बरियारपुरघोरघट की लाठी महोत्सव के तहत खडि़या मैदान में चल रहे राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. जिसमें यूथ क्लब कल्याणपुर ने 5 विकेट से फौरेस्ट क्रिकेट क्लब मुंगेर को पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच का […]
फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि बरियारपुरघोरघट की लाठी महोत्सव के तहत खडि़या मैदान में चल रहे राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. जिसमें यूथ क्लब कल्याणपुर ने 5 विकेट से फौरेस्ट क्रिकेट क्लब मुंगेर को पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच का उद्घाटन समाज सेवी सुबोध वर्मा, राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव एवं जदयू नेता सुधीर कुमार ने संयुक्त रुप से किया. तीनों नेता मैदान जाकर खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए फोरेस्ट क्रिकेट क्लब ने निर्धारित ओवर 16 ओवर में 78 रन बना कर ऑल आउट हो गये. कल्याणपुर टीम के छोटू कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किया. जवाब में खेलने उतरी कल्याणपुर की टीम ने 13.1 ओवर में ही आवश्यक रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिया. टीम की ओर से अंकित कुमार ने सर्वाधिक 31 गेंद पर 34 रन बनाये. अंपायर की भूमिका में राकेश कुमार व विनायक शामिल थे. जबकि आमीर एवं प्रशांत कुमार शिप्पू ने कमेंटेटर की भूमिका निभायी. टूर्नामेंट कमेटी के प्रभारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि विजेता टीम को आगामी 25 नवंबर को नगर भवन में आयोजित घोरघट की लाठी महोत्सव में कप प्रदान किया जायेगा. खेल को सफल बनाने में महासचिव मिथिलेश कुमार मंडल, बासुकी पासवान, पूर्व प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद नारायण दास, प्रकाश पासवान सहित अन्य मौजूद थे.