11 सूत्री मांगों को लेकर एससीएसटी का धरना प्रदर्शन 8 को
जमालपुर : ऑल इंडिया शिडूल्ड कास्ट एंड शिडूल्ड ट्राइब्स रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन कारखाना शाखा जमालपुर के आम सदस्यों की बैठक शुक्रवार को यूनियन ऑफिस में की गयी. अध्यक्षता शाखाध्यक्ष टूडा मुर्मू ने की. उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया एससीएसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी एवं ऑल इंडिया एससीएसटी कनफेडेरेशन के संयुक्त आह्वान पर 11 […]
जमालपुर : ऑल इंडिया शिडूल्ड कास्ट एंड शिडूल्ड ट्राइब्स रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन कारखाना शाखा जमालपुर के आम सदस्यों की बैठक शुक्रवार को यूनियन ऑफिस में की गयी. अध्यक्षता शाखाध्यक्ष टूडा मुर्मू ने की. उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया एससीएसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी एवं ऑल इंडिया एससीएसटी कनफेडेरेशन के संयुक्त आह्वान पर 11 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन व रैली निकाली जायेगी.
आगामी 8 दिसंबर को रामलीला मैदान नयी दिल्ली में प्रस्तावित इस रैली में जमालपुर रेल इंजन कारखाना के सैकड़ों रेलकर्मी शामिल होंगे. इसके लिए जोनल कार्यालय कोलकाता से दस रैक वाली एक स्पेशल ट्रेन चलेगी जो नयी दिल्ली के लिए यहां जमालपुर से 6 दिसंबर को खुलेगी.
उन्होंने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में पदोन्नति में आरक्षण को स्थायी रूप, सरकारी व निजी संस्थानों में एसएसीएसटी को आरक्षण, मंडल रेल प्रबंधक के पद पर एससीएसटी के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट तथा एससीएसटी वर्ग के लिए ग्रुप बी पद भरने के लिए पांच गुणा की सीमा बढ़ाने की मांग शामिल है. मौके पर शाखा सचिव चांदसी पासवान, नरेश पासवान, प्रमोद दास, कामेश्वर पासवान, स्टीफेन सोरेन, मुनेश्वर मरांडी, शीतल जोजो, अनिल शरण कुजूर, पवन रजक, ज्वाला प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.