बीडीओ के विरुद्ध नारेबाजी व प्रदर्शन
प्रतिनिधि , संग्रामपुर प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में शनिवार को सरपंचों को सूचना देकर बुलाये जाने एवं बाद में उन्हें बैठक से बाहर जाने की बात कहने पर प्रखंड सरपंच आक्रोशित हो गये और बीडीओ के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. साथ ही जिला परिषद सदस्य सदानंद राय के नेतृत्व में इन लोगों ने प्रदर्शन […]
प्रतिनिधि , संग्रामपुर प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में शनिवार को सरपंचों को सूचना देकर बुलाये जाने एवं बाद में उन्हें बैठक से बाहर जाने की बात कहने पर प्रखंड सरपंच आक्रोशित हो गये और बीडीओ के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. साथ ही जिला परिषद सदस्य सदानंद राय के नेतृत्व में इन लोगों ने प्रदर्शन भी किया गया. पंचायत समिति की बैठक बैठक समाप्त होने के बाद प्रखंड कार्यालय के समक्ष सरपंचों ने बीडीओ की मनमानी नहीं चलेगी के नारे लगाने लगे. उनके साथ कुसमार पंचायत के विनय कुमार सिंह, बढ़ौनिया पंचायत के रघुनंदन सिंह सहित कई सरपंच शामिल थे. उनलोगों का कहना था कि पंचायत समिति की बैठक में सरपंच को नहीं बुलाया जाता है. जबकि पहली बार पत्र भेज कर बैठक में बुलाया गया. बैठक में आने वाले सरपंचों को सम्मान देकर बैठाने के बजाय बुलाने का कारण पूछे जाने पर बाहर जाने को कह दिया. बाद में बीडीओ प्रीतम आनंद, सीओ सदानंद वर्णवाल ने सरपंचों से बातचीत कर कहा कि कार्यालय की गलती के कारण सरपंचों को पंचायत समिति की बैठक के लिए आमंत्रण चला गया है. वे सरपंच से अलग रूप से मिलना चाहते थे ताकि प्रशासन एवं प्रतिनिधि में सामंजस्य स्थापित हो सके. एक साथ पत्र निर्गत कर बुलाने जाने को लेकर बीडीओ ने खेद जताया. साथ ही अलग से दूसरे बैठक रखने का वायदा किया तब जाकर मामला शांत हुआ.