इआरइयू का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न
फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : मंचासीन यूनियन नेता प्रतिनिधि , जमालपुर ईस्टन रेलवे इंप्लाइज यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर का पहला द्विवार्षिक अधिवेशन शनिवार को दलहट्टा दुर्गा स्थान केशोपुर में संपन्न हुआ. उसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष एसएन मंडल ने की. मुख्य अतिथि महामंत्री रवि सेन एवं जमालपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सिंह ने संयुक्त रूप […]
फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : मंचासीन यूनियन नेता प्रतिनिधि , जमालपुर ईस्टन रेलवे इंप्लाइज यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर का पहला द्विवार्षिक अधिवेशन शनिवार को दलहट्टा दुर्गा स्थान केशोपुर में संपन्न हुआ. उसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष एसएन मंडल ने की. मुख्य अतिथि महामंत्री रवि सेन एवं जमालपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अशोक सिंह ने कहा कि जमालपुर कारखाना एशिया का सबसे पुराना वर्क शॉप और बिहार का गौरव है. किंतु एक साजिश के तहत इस कारखाना को एक बीमार संस्थान में परिणत किया जा रहा है. उन्होंने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा रेल मंत्री बिहार से बने लेकिन उन्होंने जमालपुर कारखाना के प्रति अनदेखी की. महामंत्री ने रेल उद्योग की वर्तमान स्थिति की चर्चा की और कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा रेल उद्योग का निजीकरण प्रक्रिया तेज करने के लिए नये-नये योजनाओं के साथ रेल में शत-प्रतिशत एफडीआइ लागू किया जाना मजदूर हित में नहीं है. उन्होंने राष्ट्रव्यापी मजदूर आंदोलन की वकालत की. शाखा सचिव निर्मल कुमार प्रेमसे ने सचिव का प्रतिवेदन पेश किया. अन्य वक्ताओं ने अस्पताल, रेलवे र्क्वाटरों की दुर्दशा, कर्मचारियों की कमी, रिक्त पड़े पद का विरोध करते हुए सबों के लिए इंसेंटिव की मांग की. अंत में सर्वसम्मति से 20 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें एनके प्रेम से को सचिव एवं एसएन मंडल को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. मौके पर एएन यादव, आलोक सेन, संजय सुमन, सच्चिदानंद, उदय मिश्रा मौजूद थे.