अग्नि पीडि़तों के बीच कंबल, तिरपाल व नगद रुपये वितरित

मुंगेर : सदर प्रखंड के टीकारामपुर चंडी महतो टोला, रामदिरी गैरा पहाड़ एवं नया बिंद टोला सीताकुंड में अग्निपीडि़तों के बीच जदयू के जिला महासचिव सुबोध वर्मा द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया. जिसमें हर पीडि़त परिवार को प्लास्टिक तिरपाल, कंबल एवं 5-5 सौ रुपये नगद प्रदान किया गया. सुबोध वर्मा द्वारा चंडी महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 11:01 PM

मुंगेर : सदर प्रखंड के टीकारामपुर चंडी महतो टोला, रामदिरी गैरा पहाड़ एवं नया बिंद टोला सीताकुंड में अग्निपीडि़तों के बीच जदयू के जिला महासचिव सुबोध वर्मा द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया. जिसमें हर पीडि़त परिवार को प्लास्टिक तिरपाल, कंबल एवं 5-5 सौ रुपये नगद प्रदान किया गया. सुबोध वर्मा द्वारा चंडी महतो टोला के रामदुलार मंडल, नागो महतो फंटुस महतो, कारे लाल महतो, प्रमोद महतो, सोहन महतो, संजय महतो, राजेंद्र शर्मा, रामदिरी गैरा पहाड़ के सुधो सिंह, जितेंद्र सिंह, गरीबन सिंह, जयराम सिंह को राहत सामग्री दी गयी. जबकि नया बिंद टोला सीताकुंड डीह निवासी रुपा देवी, सुकरी देवी, रेखा देवी, सया देवी, रीना देवी, सुखिया देवी के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि आपदा कहीं भी किसी भी समय आ सकती है. लोग इससे प्रभावित भी होते है. इस आपदा के समय लोगों को पीडि़तों की सेवा के लिए आना चाहिए. हर मानव का धर्म होता है कि वह हर मानव के दुख-दर्द में सहयोग करे. मौके पर मुखिया दिलीप मंडल,जदयू नेता प्रो. सुधीर सिंह, पिछड़ा आयोग की सदस्या कंचन गुप्ता, ग्रामीण मंटू मंडल, वार्ड पार्षद रीता कुमारी, पूर्व वार्ड पार्षद अनिता साहु, जदयू नेत्री प्रतिभा सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version