नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर संगीत शिक्षकों की बैठक

फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : संगीत शिक्षकों की बैठक प्रतिनिधि . जमालपुर संगीत शिक्षक संघर्ष समिति की बैठक रविवार को भारती आर्य उच्च विद्यालय जमालपुर के सभाकक्ष में संपन्न हुई. उसकी अध्यक्षता कंचन शर्मा ने की. मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव गणेश प्रसाद यादव थे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नटराज, प्रदेश मंत्री राकेश कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 11:01 PM

फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : संगीत शिक्षकों की बैठक प्रतिनिधि . जमालपुर संगीत शिक्षक संघर्ष समिति की बैठक रविवार को भारती आर्य उच्च विद्यालय जमालपुर के सभाकक्ष में संपन्न हुई. उसकी अध्यक्षता कंचन शर्मा ने की. मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव गणेश प्रसाद यादव थे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नटराज, प्रदेश मंत्री राकेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थी. संगीत शिक्षकों के नियोजन के लिए सचिवालय का दौरा करने वाली समिति को बताया गया कि अतिशीघ्र संगीत शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी जायेगी. इस पर सबों ने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया को गति प्रदान करने के लिए प्रदेश शिक्षा मंत्री को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष ने कहा कि बिहार संस्कृति प्रधान राज्य है जहां इसके विकास के लिए चारो ओर योजनाएं हैं. कलाकारों के चयन से संस्कृति की रक्षा होगी. कोषाध्यक्ष ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. मौके पर संरक्षक रेखा कुमारी, उपाध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद, रीता कुमारी, संजित विकास, मीरा शर्मा, अर्चना, सुबोध व अखिलेश मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version