सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मना सांईं बाबा का जन्मोत्सव

मुंगेर : रामपुर भिखारी सेवा समिति के तत्वावधान में साई मंदिर में भगवान श्री सत्य साई बाबा का 89 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. उपस्थित लोगों ने बाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. समिति द्वारा पूरबसराय स्थिति कुष्ठ रोगियों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ ओमकारम साई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 10:03 PM

मुंगेर : रामपुर भिखारी सेवा समिति के तत्वावधान में साई मंदिर में भगवान श्री सत्य साई बाबा का 89 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. उपस्थित लोगों ने बाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. समिति द्वारा पूरबसराय स्थिति कुष्ठ रोगियों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ ओमकारम साई गायत्री एवं बाबा के 108 नाम जाप से हुआ. जिज्ञासा एवं ऐंजल ने सरस्वती वंदना करते हुए खुबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया. शास्त्रीय संगीत पर आधारित गीत ‘ घूंघट नयना नाचे ‘ प्रस्तुत किया गया. रेणु जायसवाल ने ‘ बार-बार वांसूरी बजाओ कन्हैया ‘ गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया. सौम्या, एकता, जिज्ञासा, रिया ने ‘ चांद आया है जमीं पर ‘ गीत पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया. कमल कौशिक ने सत्य साई लाइफ ए मिशन टू मैनकाइंड पर भगवान का संदेश लव ऑफ सर्व आल बताया. पूर्णिमा मित्रा द्वारा आरती की गयी. उसके बाद प्रसाद व विभूति का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद केशरी, गौतम, रवि श्रीकांत, एकता, प्रीति सहित सभी ने अपने-अपने विचारों को रखा.

Next Article

Exit mobile version