6.टेटियाबंबर की खबरें :-

उपस्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग टेटियाबंबर . जिला जदयू उपाध्यक्ष गोरेलाल मंडल ने जिला सिविल सर्जन से तुलसीपुर गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एक दशक पूर्व सांसद एवं विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाने की घोषणा की थी. लेकिन अबतक इस दिशा में कोई पहल की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 10:03 PM

उपस्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग टेटियाबंबर . जिला जदयू उपाध्यक्ष गोरेलाल मंडल ने जिला सिविल सर्जन से तुलसीपुर गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एक दशक पूर्व सांसद एवं विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाने की घोषणा की थी. लेकिन अबतक इस दिशा में कोई पहल की गयी. समाजसेवी सह तुलसीपुर गांव निवासी अधिकलाल मंडल ने उपस्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए तीन कट्ठा जमीन राज्यपाल के नाम रजिस्ट्री भी की थी. बावजूद उपकेंद्र का निर्माण नहीं कराया गया. 11 वर्ष बीत जाने के बाद भी उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण नहीं होना जिला प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है. पिलायी गयी पोलियो की खुराकटेटियाबंबर . चिकित्सा पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के कुल 12,238 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी गयी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के 13,362 घरों में 682 नवजात सहित कुल 12,238 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी. इसके लिए 33 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम सहित 11 सुपरवाइजर को लगाया गया था.

Next Article

Exit mobile version