स्नातक सेमेस्टर-1 परीक्षा के तीसरे दिन कदाचार के आरोप में 2 परीक्षार्थी निष्कासित
मुंगेर विश्वविद्यालय के सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा में तीसरे दिन शनिवार को कुल 17,743 परीक्षार्थियों में 17,186 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 557 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा में तीसरे दिन शनिवार को कुल 17,743 परीक्षार्थियों में 17,186 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 557 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक डा. अमर कुमार ने बताया कि शनिवार को पहली पाली में ग्रुप ए के विषय बॉटनी, केमेस्ट्री, गणित, फिजिक्स, जुलॉजी, एचआरएम, रूरल इकोनॉमिक्स, इकोनॉमिक्स, भूगोल की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 7,697 परीक्षार्थियों में 7,297 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 300 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पहली पाली की परीक्षा के दौरान महिला कॉलेज, खगड़िया से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप बी में शामिल विषय एआईएच, बंगला, अंग्रेजी, हिंदी, होम साइंस, फिलॉस्फी, गांधी विचार की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 10,146 परीक्षार्थियों में 9,889 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 257 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान भी महिला कॉलेज, खगड़िया से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. इधर अब रविवार को सप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार 20 जनवरी को चौथे दिन की परीक्षा होगी. जिसमें पहली पाली में ग्रुप सी में शामिल इतिहास, आईआरपीएम, पाली, संगीत विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप डी में शामिल पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत, सोसोलॉजी, उर्दू की परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है