मानिकपुर में चयनित भूमि पर होगा पीएचसी का निर्माण
मुंगेर/तारापुर. तारापुर प्रखंड के मानिकपुर स्थित किराये के भवन में संचालित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लखनपुर को जल्द ही अब अपना भवन मिल जायेगा. जिसके भवन निर्माण को लेकर सरकार द्वारा 2 करोड़ 54 हजार रूपये की स्वीकृति दे दी गयी है. बता दें कि वर्तमान में मानिकपुर बाजार में एक कमरे में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लखनपुर का संचालन हो रहा है. जहां मरीजों को निर्धारित गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. वहीं विभाग के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानिकपुर मौजा में ही एपीएचसी के लिये 18.57 डिसमिल जमीन का चयन किया गया था. जिस जमीन पर एपीएचसी के लिये भवन निर्माण को लेकर सरकार द्वारा स्वीकृति दे दी गयी है. वहीं इसके लिये सरकार द्वारा 2 करोड़ 54 हजार 400 रूपये की स्वीकृति भी दी गयी है. राशि की स्वीकृति बीएमईआईसीएल के प्राक्कलन के आधार पर दी गयी है. इसके लिये स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव शंभू शरण द्वारा महालेखाकर पटना को पत्र भी भेज दिया गया है. वहीं अब बीएमईआईसीएल द्वारा जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए निर्माण कार्य आरंभ किया जायेगा. जिससे क्षेत्र को लेकर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.23 एचडब्ल्यूसी के लिए भी जमीन की मिली स्वीकृति
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा तारापुर और जमालपुर विधान सभा क्षेत्र में भवनहीन 23 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये भी जमीन का चयन कर स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा गया था. जिसकी स्वीकृति भी सरकार से मिल गयी है. बता दें कि जिन 23 एचडब्ल्यूसी के लिए जमीन की स्वीकृति सरकार से मिली है. उसमें तारापुर विधानसभा क्षेत्र 14 तथा जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के 9 एचडब्ल्यूसी शामिल है.तारापुर विधानसभा में इनकी मिली स्वीकृति
तारापुर विधानसभा क्षेत्र के एचडब्ल्यूसी चाखंड, असरगंज, एचडब्ल्यूसी भिखाडी, संग्रामपुर, एचडब्ल्यूसी गोविंदपुर, संग्रामपुर, एचडब्ल्यूसी जाला, संग्रामपुर, एचडब्ल्यूसी हरपुर, तारापुर, एचडब्ल्यूसी मानिकपुर, तारापुर, एचडब्ल्यूसी अफजलनगर, तारापुर, एचडब्ल्यूसी गनैली, तारापुर, एचडब्ल्यूसी लौना पेसरा, तारापुर, एचडब्ल्यूसी मोहनगंज, तारापुर, एचडब्ल्यूसी बनगामा, टेटियाबंबर, एचडब्ल्यूसी मंजुरा, टेटियाबंबर, एचडब्ल्यूसी घौरी, टेटियाबंबर के लिये चयनित जमीन को सरकार से स्वीकृति मिली है. पीएचसी लखनपुर के लिए सरकार से राशि की स्वीकृति भी मिल गयी है. भवन का निर्माण बीएमआईसीएल द्वारा कराया जायेगा. जबकि जिले के 23 एचडब्ल्यूसी के लिए चयनित जमीन को भी सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है.डॉ विनोद कुमार सिन्हा, सिविल सर्जनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है