मुंगेर. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह 9 तथा 21 तारीख को लगने वाले दूसरे एएनसी जांच शिविर का आयोजन सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड वार्ड में किया गया. जहां पहली बार प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश के पर एएनसी जांच शिविर का आयोजन शाम 5 बजे तक किया गया. जहां सुरक्षित प्रसव को लेकर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. साथ ही गर्भ के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, संपूर्ण डायट आदि की जानकारी दी गयी. सदर अस्पताल में लगे एएनसी जांच शिविर में सुरक्षित प्रसव को लेकर गर्भवती महिलाओं के विभिन्न प्रकार की जांच की गयी. शिविर में कुल 62 गर्भवती महिलाओं की हेल्थ जांच हुई. जिसमें हाई रिस्क प्रेग्रेंनसी की 2 गर्भवती मिली. परिवार नियोजन परामर्शी योगेश कुमार ने बताया कि बुधवार को एएनसी जांच शिविर में डॉ अर्चना द्वारा कुल 62 गर्भवतियों की जांच हुई. जिनके निर्देशन पर एएनएम स्कूल की ट्रेनी छात्राओं द्वारा गर्भवती महिलाओं का हाइट, वजन, बीपी, सुगर, सीबीसी सहित अन्य जांच किया गया. उन्होंने बताया कि शिविर में हाई रिस्क प्रेगनेंसी की 2 गर्भवती पायी गयी. जिसका चिकित्सक के निर्देश पर दोबारा सभी प्रकार की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि जो एचआपी की गर्भवती पायी गयी है. उसके स्वास्थ्य का मॉनिटरिंग संबंधित क्षेत्र की आशा द्वारा समय-समय पर किया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर अब एएनसी जांच शिविर शाम 5 बजे तक संचालित होगा. वहीं प्रत्येक एएनसी शिविर के पूर्व इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है