14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किला मुशहरी में 20 लीटर विदेशी शराब बरामद

छापेमारी कर 20 लीटर विदेशी शराब जब्त

मुंगेर. चुनाव को लेकर शुक्रवार की शाम शहरी क्षेत्र के थानों ने अर्धसैनिक बलों के साथ शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान किला मुशहरी में छापेमारी कर 20 लीटर विदेशी शराब जब्त किया. वहीं कई स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इसे लेकर वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने वहां से 750 एमएल का 26 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, कासिम बाजार थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार, नया रामनगर थानाध्यक्ष बिनोद झा, पूरबसराय थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. बाइक के धक्के से चरवाहा जख्मी, भागलपुर रेफर

असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के असरगंज-खड़गपुर ग्रामीण सड़क मार्ग में शुक्रवार को रजौन बांध के समीप एक बाइक सवार ने चरवाहा को धक्का मार दिया. जिससे चरवाहा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डॉ प्रेमलता कुमारी ने घायल चरवाहा का प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चरका पत्थर गांव निवासी विदेशी यादव के पुत्र प्रदीप यादव के रूप में हुई. इधर, जख्मी को भागलपुर रेफर किये जाने पर परिजनों पीएचसी में हंगामा किया. हंगामा की सूचना पर पहुंची असरगंज थाना पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया. इसके बाद जख्मी को एंबुलेंस से भागलपुर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें